उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ का अजमेर मंडल का दौरा

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ सोमवार को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान अजमेर स्टेशन पर विधायक अजमेर(दक्षिण) विधानसभा अनिता भदेल से मुलाकात की ओर रेलवे संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

इसके बाद कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझाव पर चर्चा की। इस दौरान महाप्रबंधक के साथ सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित मंडल के शाखा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार महाप्रबंधक अमिताभ ने ब्यावर, सोजत रोड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी तथा फालना स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों को शीघ्र पूरा करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महाप्रबंधक अमिताभ ने मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर मीटर गेज यार्ड का भी निरीक्षण कर स्टेशन पर रेल कर्मचारियों के साथ सुरक्षा संवाद भी किया। इसके अलावा महाप्रबंधक ने अजमेर-पालनपुर खंड पर स्थित आबू रोड़ व श्री अमीरगढ़ स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।

अजमेर-पालनपुर खंड पर महाप्रबंधक ने स्टेशनों के निरीक्षण की अतिरिक्त रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स, आदि का भी निरीक्षण किया। ट्रैकमैन, गैंगमैन आदि से भी संवाद किया। महाप्रबंधक ने मार्ग के स्टेशनों पर भी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और यात्री सुविधाओं संबंधित विभिन्न मांगों और सुझाव पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया|