रणथम्भौर दुर्ग के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर वन विभाग की फिर से रोक

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर वन विभाग द्वारा फिर से रोक लगाई गई है।

वन विभाग की ओर‌ से जारी एक आदेश में श्रद्धालुओं के लिए त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश पर अब आगामी 24 अप्रैल तक रोक रहेगी। दूसरी तरफ वन विभाग की ओर से लगाई गई इस रोक से नाराज गणेश श्रद्धालुओं ने मंगलवार अलसुबह से गणेश धाम गेट पर धरना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रवेश नहीं दिया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि 16 अप्रैल को अपनी दादी और चाचा के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर से भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर लौट रहे सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन पर बाघिन ऐरोहेड के फिमेल शावक ने हमला कर दिया था जिसमें कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग की ओर से गणेश मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी।

धरनार्थी श्रद्धालुओ के अनुसार विवाह शादियों के इस मौके पर शादी का पहला निमंत्रण गणेश जी को नहीं दे पाने के साथ वे गणेश के गणों को भी भंडारे के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं। मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने से दुर्ग में गाइडिंग, फूल माला, प्रसाद सहित कई अन्य तरीकों से अपने परिवार का पेट पालने वाले करीब पांच सौ लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है‌।

लोगो का आरोप है कि इस रोक के बाबजूद वन‌ विभाग की ओर गणेश धाम से पर्यटक वाहनों को लगातार प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द गणेश मंदिर में प्रवेश शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।