कोटा। राजस्थान में कोटा शहर के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि बिहार के छपरा जिले का रहने वाला 18 वर्षीय यह छात्र पिछले एक वर्ष से यहां एक हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने अपने कमरे में पंखे के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें उसने स्वयं की इच्छा से जीवनलीला समाप्त करना कहा है। पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।