चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में विद्युत निगम के सहायक अभियंता को उसकी व्याख्याता पत्नी के साथ गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि ब्यूरो ने अजमेर विद्युत वितरण निगम के सावा कार्यालय पर पदस्थ सहायक अभियंता महिपाल जाटव को 26 जून 2019 को परिवादी से कृषि विद्युत कनेक्शन लेने के बदले 30 हजार की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद उसके सावा स्थित आवास एवं पत्नी सीमा यादव के नाम बैंक ऑफ इंडिया शाखा के लॉकर की तलाशी ली जहां से बड़ी मात्रा में नकदी एवं जेवरात बरामद किए गए थे।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी जाटव ने अपनी आय से 43 प्रतिशत अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। जिस पर आज जाटव एवं उसकी पत्नी सीमा यादव को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सिंह ने बताया कि आरोपी की पत्नी जिले के बानसेन स्थित माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के तौर पर पदस्थ हैं।