उदयपुर : स्कूल में छात्र से मुर्गा कटवाने के मामले में टीचर सस्पेंड

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक अध्यापक को परीक्षा के दौरान स्कूल में छात्र से मुर्गा कटवाने के मामले में निलंबित किया गया हैं।

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक उदयपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावन का क्यारा ब्लाॅक कोटडा के अध्यापक मोहल लाल डोडा को शनिवार को निलंबित कर दिया गया।

इस संबंध में जारी निलंबित आदेश के मुताबिक सीबीईओ कोटड़ा एवं उपखंड अधिकारी कोटड़ा द्वारा गत 24 अप्रैल को प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के अध्यापक मोहल लाल डोडा (लेवल प्रथम) परीक्षा के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत छात्र से मुर्गा कटवाने का कृत्य किया गया और नियमित रुप से मिड डे मिल का संचालन नहीं किया गया।
इससे विद्यालय की छवि धूमिल हुई।

इस कारण अध्यापक मोहन लाल डोडा को राजस्थान असैनिक सेवाए (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 13 (क) के तहत गत 26 जनवरी से निलंबित कर दिया गया। निलंबन काल में निलंबित अध्यापक का मुख्यालय मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी मावली जिला उदयपुर रहेगा।