मंदसौर में मोटरसाइकल से टकराकर वैन कुएं में गिरी, 12 की मौत

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक वैन मोटरसाइकल से टकराने के बाद सड़क किनारे बगैर मुंडेर वाले कुए में गिर गया, जिससे 12 लोगों की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार यात्रीवाहन (वैन) सवार लगभग एक दर्जन लोग पड़ोसी नीमच जिले में स्थित माता मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के काचरियाचौपाटी के समीप वैन सामने से आ रही मोटरसाइकल से टकरा गई। टक्कर के बाद वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में बने एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। हादसे की सूचना पर एक व्यक्ति इन्हें बचाने के प्रयास में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों में यात्रीवाहन सवार दस लोगों के अलावा हादसे के प्रभावितों को बचाने उतरे एक व्यक्ति और मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। दो अन्य घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान मनोहर सिंह के अलावा मोटरसाइकल सवार गोबर सिंह, कन्हैयालाल कीर, नागू सिंह, पवन कीर, धर्मेंद्र सिंह, आशा बाई, मधु बाई, मांगू बाई और राम कुंवर के रूप में हुई है। दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। हादसे में पीड़ित नागरिक मंदसौर और रतलाम जिले के निवासी बताए गए हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। घायलों के भी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को दो दो लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक एक लाख रुपए और सामान्य घायल हो पचास पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।