बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार पर गुलाबी नगर में आक्रोश


जयपुर।
बांग्लादेश में हिन्दूओं के प्रति हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी आक्रोश है। हिन्दूओं को निशाना बनाए जाने के विरोध में बुधवार को दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे। सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर विरोध जताया।

रैली में शामिल एक शहरवासी सुधीर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के नरसंहार और अत्याचार के विरोध में पूरा विश्व बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ है इस भावना के साथ जयपुर के हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में यहां इकट्ठे हुए हैं। रामलीला मैदान में आयोजित सभा में ओजस्वी कविताओं का पाठ भी किया गया। बरसती बारिश में भी लोगों के हुजुम विरोध प्रदर्शन में पहुंचे।

.आक्रोश के साथ भक्तिभाव का समागम

आक्रोश रैली में संत समाज भी सम्मिलित हुआ। सभा स्थल पर पहुंचे संतों का स्वागत मंच द्वारा किया गया।न्यूगेट स्थित रामलीला मैदान पर सभा में रामधुनि और देशभक्ति गीत हुए। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ।

रैली को प्रकृति का आशीर्वाद

शहर में सुबह से हो रही बारिश के बीच बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अपने हाथ में ओम पताकाएं एवं तिरंगे झंडे लिए हुए रैली में सम्मिलित हुए। रैली में सम्मिलित पिंकी शर्मा ने कहा कि वर्षा तो प्रकृति का आशीर्वाद है। यह रैली रामलीला मैदान से निकलकर सांगानेरी गेट होते हुए बड़ी चौपड़ पर पहुंची। बड़ी चौपड़ से रैली त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए रामलीला मैदान पर रैली संकल्प के साथ समाप्त हुई कि हिंदू एकजूट है, हिंदू एक है। आपस की छोटी-मोटी बातों को भूलकर विश्व में जहां कहीं भी हिंदू पर अत्याचार होता उसके विरोध में हिंदू एक साथ खड़ा होगा।रैली की विशेषता यह भी रही कि इसमें समाज का सामूहिक नेतृत्व रहा।

गलता तीर्थ पर सामूहिक तर्पण

सुबह 9 बजे जयपुर में स्थित गलता तीर्थ पर बांग्लादेश में बलिदानी हुए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम किया गया। कई स्थानों पर हिंदुओं के संपूर्ण परिवार की सामूहिक हत्या कर दी गई जिन परिवारों के अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई शेष नहीं बचा, इसलिए जयपुर के हिंदू समाज द्वारा गलता तीर्थ पर आज यह तर्पण कार्यक्रम रखा गया।इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार बेसन वाले, मोहित खंडेलवाल, घनश्याम टेलर, सूरज गोड़ीवाल, महेश गुप्ता, सुरेश आदि उपस्थित रहे।

गोविन्द देवजी के दरबार में हरिनाम संकीर्तन

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार रोकने तथा वहां की कार्यकारी सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना करते हुए मंगलवार रात भर और बुधवार सुबह आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में हरिनाम संकीर्तन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगीतमय हरिनाम संकीर्तन किया। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम हो और वहां रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार रुके इसके लिए ठाकुरजी से प्रार्थना की गई।