जालंधर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार करने के खिलाफ आप नेताओं ने जालंधर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया।
आप नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया और कहा कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग कर श्री केजरीवाल को फंसाने की कोशिश कर रही है।
पंजाब आप के कार्यकारी अध्यक्ष प्रधानाचार्य बुध राम ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि भाजपा और मोदी का सिर्फ एक मकसद कि किसी भी तरह आप और केजरीवाल को नुकसान पहुंचाना और उनकी राजनीति खत्म करना है। भाजपा को केजरीवाल के ईमानदार राजनीति से डर लगता है। इसलिए सीबीआई और ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए और जानबूझकर जेल में डाला।
मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने मोदी सरकार को चेतावनी दी और कहा कि जल्द से जल्द केजरीवाल को रिहा किया जाए नहीं तो यह आंदोलन और तीव्र होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ बिना कोई सबूत और मनी ट्रेल के आधार पर एक मौजूदा मुख्यमंत्री को जेल में रखा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज था, लेकिन उनकी जमानत मंजूर कर ली गई, क्योंकि वह उनकी पार्टी के थे।
संगरूर से आप सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से जमानत मंजूर होने की पूरी संभावना थी, इसीलिए सीबीआई ने जानबूझकर उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ और जांच पड़ताल की थी, लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मामले में, देश में यह पहली बार हुआ कि जांच एजेंसी निचली कोर्ट से जमानत की कॉपी आए ही बिना उच्च न्यायालय पहुंच गई।
मीत हेयर ने कहा कि छह महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है। भाजपा वहां आज तक केजरीवाल को नहीं हरा सकी। दिल्ली की जनता ने ऐतिहासिक बहुमत देकर केजरीवाल को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। इसलिए अब भाजपा ईडी और सीबीआई के माध्यम से दिल्ली चुनाव जीतना चाह रही है। उन्होंने कहा कि 50 साल पहले देश में घोषित रूप से आपातकाल लगाया गया था, लेकिन पिछले 10 साल से भाजपा सरकार देश में अघोषित आपातकाल लागू किए हुए है।
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सीबीआई की गिरफ्तारी साफ दर्शाता है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर झूठे मुकदमे में फंसना चाहती है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी कामों ने भाजपा की नींद उड़ा दी थी, इसीलिए भाजपा दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में डाले हुए है।
मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि जिस तरह से केजरीवाल को जेल में रखा गया है, ऐसा देश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की हिटलरशाही और गुंडागर्दी पर उतरी हुई है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेंगे।
मंत्री लालचंद कटारूचक ने कहा कि पिछले दो साल में ईडी और सीबीआई को आप नेताओं के पास से एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। पूरा मुकदमा झूठा और फर्जी है। मोदी सरकार आप नताओं को ईडी और सीबीआई के माध्यम से परेशान कर रही है। जांच एजेंसियों के पास किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पूरी तरह गैरकानूनी और असंवैधानिक है। उन्हें जल्द से जल्द रिया किया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी पंजाब के महासचिव और मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की सख्त निंदा की और कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का कत्ल कर रही है। चंडीगढ़ में भी आप नेताओं ने सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यालय जा रहे आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया।
विशेष अदालत ने अरविंद केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत भेजा