नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपए की पेशकश की जा रही है।
दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज गोविंद ने सोमवार को कहा कि अब भाजपा ने दिल्ली में अपना घटिया काम फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक तो केवल राष्ट्रपति शासन लगाने की बाते सुनने में आ रही थी लेकिन वह रविवार को एक शादी में गए तो वहां तीन-चार लोग उन्हें एक तरफ ले गए और कहा कि हम आपको बार-बार फोन पर मनाने और बताने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आप नहीं मानोगे तो कुछ नहीं मिलेगा। दिल्ली के अंदर राष्ट्रपति शासन लगाने वाले हैं। आप मान जाओ और अपने साथ 10 विधायकों को तोड़कर ले आओ। सबको 25-25 करोड़ रुपए देंगे और आपको मंत्री पद देंगे।
गोविंद ने कहा कि रात में उनसे बातचीत होने के बाद, आज सुबह एक इंटरनेट कॉल आई, जिसपर धमकी दी गई कि रात में हमारे बीच जो बातचीत हुई है, अगर उसके बारे में किसी को बताया तो आपके साथ ठीक नहीं होगा। सदन में अपनी बात रखने के दौरान विधायक भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमारे नेता को झूठे मुकदमे में अंदर कर दिया और अब हम लोगों को डरा रहे हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन अपने नेता अरविंद केरजीवाल के साथ कभी गद्दारी नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि 21 मार्च को देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक झूठे केस में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया गया। सरथ रेड्डी और मगुंटा रेड्डी समेत चार लोगों की फर्जी गवाही के आधार पर गिरफ्तारी हुई। अगर गवाही पर ही गिरफ्तारी होनी है तो प्रधानमंत्री मोदी जिस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय सामने आई सहारा और बिड़ला की डायरी में भी साफ-साफ लिखा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री को कितना पैसा दिया गया। अभी तक उनको जेल में होना चाहिए था।
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के पटल पर जिस तरह से विस्फोटक खुलासे हुए, उससे एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया कि अगर देश के लोकतंत्र और बाबा साहब अंबेडकर के लिखे संविधान को खतरा है, तो वह सिर्फ भाजपा से हैं। भाजपा ऑपरेशन लोटस के नाम पर देश में असंवैधानिक और अनैतिक तरीके से विधायकों और सांसदों की खरीद- फरोख्त करके और केंद्रीय एजेंसियों के जरिये उन पर दबाव बनाकर लगातार चुनावी लोकतंत्र को अस्थिर करती रही है।
हमने दिल्ली में भी देखा कि एक समय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली के विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपए में खरीदने की कोशिश की थी। पिछले कुछ में महीनों में भी दिल्ली में ऐसी कई सारी घटनाएं हुईं। पंजाब के विधायक को तोड़ने और खरीदने की कोशिश की गई, जिसका पंजाब के विधायकों ने खुलासा किया।
पांडे ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने अपना लोकतंत्र विरोधी घिनौना चेहरा सामने लाते हुए दिल्ली के विधायकों को तोड़ने की फिर नाकाम कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सारे प्रलोभन देने के बाद भूल गई कि आम आदमी पार्टी के विधायक भगत सिंह के चेले हैं। हम अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं। हमने मरते दम तक दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जो प्रतिज्ञा ली थी, उसका अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों पर पालन करते रहेंगे।