नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले के एक मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उच्च न्यायालय की ओर से जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 20 अक्टूबर को सिंह की याचिका खारिज कर दी थी।
आरोपी सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उनके खिलाफ धन शोधन मामले में दर्ज प्राथमिक और गिरफ्तारी मामले में विशेष अदालत और फिर उच्च न्यायालय की ओर से याचिका खारिज होने के बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया।
उन्होंने अधिवक्ता विवेक जैन और रजत भारद्वाज के माध्यम से शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। सांसद सिंह का आरोप है कि उनके खिलाफ ईडी ओर से की गई यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। उनमें कोई सच्चाई नहीं है।