नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे और वह जेल से ही दिल्ली सरकार चलाएंगे।
आप नेता एवं दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कथित शराब घोटाले में केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ़्तारी पर कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे, यह बिलकुल स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ईडी की ओर से की गई अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को निरस्त करने के लिए हमने आज रात में त्वरित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। हमें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट इस पर तुरंत सुनवाई पूरी करेगा।
आप ने कहा है कि केजरीवाल मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश को आज़ाद करवाने के लिए हंसते-हंसते फांसी क़ुबूल की। अरविंद केजरीवाल ने भी तानाशाह मोदी से देश को मुक्ति दिलाने के लिए सिर पर कफ़न बांधा है। देशभक्त केजरीवाल डरेगा नहीं। आप ने एक के बाद एक एक्स पर किए पोस्ट में कहा है कि तानाशाह मोदी की अघोषित इमरजेंसी! हमारा हौसला नहीं तोड़ पाओगे।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को केजरीवाल को दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन के पहलू की जांच के सिलसिले में करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
राहुल गांधी ने की केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है और कहा कि डरा हुआ तनाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
गांधी ने गुरुवार को देर रात एक्स पर पोस्ट में लिखा, डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। इंडिया इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।