करौली। राजस्थान में करौली जिले में थाना सदर क्षेत्र से एक नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया दो माह से फरार टॉप 10 में वांछित आरोपी अनिल मीणा (27) निवासी भांवरा थाना बामनवास जिला गंगापुर सिटी को महिला थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि थाना सदर करौली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 22 मार्च 2024 को अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
घटना के आरोपी अनिल मीना व आशीष मीना की तलाश के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई। आरोपी अनिल की तलाश में उसके घर, रिश्तेदारियों व अन्य सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। साइबर सैल से भी मदद ली गई। लेकिन शातिर आरोपी तकनीकी माध्यमों से दूरी बनाए रखे हुए था।
बुधवार को मुखबिर की सूचना पर गठित टीम द्वारा आरोपी अनिल मीना को सलेमपुर स्टैंड थाना कुड़गांव से दस्तयाब कर अनुसंधान अधिकारी सीओ करौली अनुज शुभम के समक्ष पेश किया गया। जिसे पूछताछ के बाद संबंधित आईपीसी की धाराओं व पोक्सो एक्ट के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी आशीष मीना की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।