निचला खेजड़ा गांव की मथारा फली में महिलाओं को बांटे कंबल

आबूरोड (सिरोही)। उपला खेजड़ा ग्राम पंचायत के निचला खेजड़ा गांव की ऊंचाई पर बसी मथारा फली में रविवार को रेडियो मधुबन के सदस्य स्थानीय सहयोगियों के सिर पर कंबल रखवा कर पैदल चलकर ऊंचाई पर की बसावट के मुकाम पहुंचे।

पैदल पहुंचने के बाद वहां पर उपस्थित महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों को वहां की प्रकृति के बीच रहकर जीवन यापन की जनजीवन शैली को धन्य बताते हुए प्रभारी यशवंत भाई पाटिल ने सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए तथा ग्रामीणों को सर्दी के समय शरीर को सदा स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी। कंबल पाकर गोद में मासूम लिए पहुंची महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक पड़ी।

वितरण कार्यक्रम में रेडियो मधुबन के सोमनाथ भाई मथारा फली के केसाराम, तथा महिला बच्चे में पुरुष अधिक संख्या में उपस्थित रहे।