आदिवासी बहुल बूजा गांव में नशा त्यागने की शपथ दिलाकर बांटे कंबल

आबूरोड। सिरोही जिले के आदिवासी बाहुल्य उपला खेजड़ा ग्राम पंचायत के बूजा गांव में मंगलवार को रेडियो मधुबन (ह्मा कुमारीज) की ओर से 100 जरूरतमंद वृद्ध, महिला, पुरुषों को कंबल और मिष्ठान वितरण किया गया।

बीके वैशाली ने बूजा गांव की चौपाल में आयोजित कार्यक्रम में महिला पुरुषों को नशा मुक्ति और अपना नाम स्वयं लिखने की शपथ दिलवाई। महिलाओं ने घर से बाहर आकर मिलजुल कर आगे बढ़ने तथा आत्मनिर्भर होने के मंगल गीत सुनाए।

रेडियो मधुबन स्टेशन हेड बीके यशवंत भाई पाटिल ने सभी ग्रामीणों के पहुंचने पर उनके लिए यथा संभव सहयोग में भागीदार होने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम लोग विगत 5 वर्षों से गरीबों के लिए कंबल, जूते, चप्पल, स्कूल बस्ते, आदि की मदद करते आ रहे हैं।

इस मौके पर रेडियो मधुबन के रोहित भाई, जयेश भाई, ग्रामीण हीमाराम, स्कूल अध्यापक जेठाराम, ग्रामीण महिलाएं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।