आबूरोड(सिरोही)। स्वच्छ भारत मिशन की 9वीं वर्षगांठ पर रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के उपलक्ष्य में 1 तारीख 1 घंटा एक साथ कार्यक्रम में निचलागढ़ के स्कूली विद्यार्थियों ने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र एवं राणा पूजा छात्रावास परिसर के सामने तथा विद्यालय परिसर में 10 बजे से 1 घंटे तक श्रमदान कर साफ सफाई की।
स्वच्छता प्रभारी भगाराम एवं चेलाराम ने विद्यार्थियों को श्रमदान के लिए प्रेरित करने की दैनिक आवश्यकता पर बल देते हुए स्वच्छता से व्यक्तिगत, परिवार, समुदाय- समाज, गांव-पंचायत समिति, तहसील व जिले की पहचान होने की विशेषता के बारे में बताया। स्वच्छता कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा ग्रामीणों की सामुदायिक भागीदारी रही।