अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को कलक्टर लोकबंधु को ज्ञापन देकर कन्या छात्रावास पुनः खुलवाने की मांग की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अजमेर महानगर इकाई के बैनर तले महाविद्यालय की छात्राओं ने आज अपनी समस्याओं के समर्थन में राहत के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्र नेता एवं एबीवीपी की राष्ट्रीय इकाई सदस्य आशूराम डूकिया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर उनसे गर्ल्स हास्टल पुनः खुलवाने की मांग की।
छात्राओं ने कलेक्टर को अवगत कराया कि कालेज प्रशासन ने लम्बे समय से हास्टल बंद कर उसे अपने कब्जे में ले रखा है, जिससे छात्राओं को ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिदिन कालेज आने जाने में दिक्कतें आती है। कई छात्राओं को किराए पर कमरा लेकर अथवा निजी छात्रावासों में रहना पडता है। छात्र नेता डूकिया के अनुसार कलेक्टर लोकबंधु ने छात्राओं की समस्या निदान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ईकाई अध्यक्ष कुमकुम सेन, सचिव हिमांशी कंवर आदि मौजूद रहीं।