अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 24 फरवरी को स्थापना के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला सम्मेलन ‘युवा महाकुंभ’ के रूप में मनाया जाएगा।
अजमेर में एबीवीपी के महानगर मंत्री विकास गोरा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 75 वर्ष पूर्ण होने पर गौरवान्वित है। इसी के चलते देशभर में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अनेक आयोजन करने जा रही है।
अजमेर में भी 24 फरवरी को स्थानीय जवाहर रंगमंच पर जिला सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें छात्र छात्राएं व शिक्षाविद शिरकत करेंगे और प्रदेश में पेपर आउट व बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर संवाद के बाद प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न महाविद्यालयों में पीले चावल बांटने का काम किया जा रहा है और उन्हें आमंत्रित कर संवाद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दिन अजमेर इकाई की ओर से एक शोभायात्रा भी रैली के रूप में निकाली जाएगी।