अजमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ शनिवार को अजमेर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एडीएम सिटी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
एवीबीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महानगर सहमन्त्री राजेन्द्र कालस ने बताया कि कनिष्ठ अनुदेशक की जो भर्ती राज्य सरकार ने निकाली है उसकी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की गई है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता मोनु प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में CITS प्रशिक्षण पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। अंतिम परीक्षा जून-जुलाई में होने की संभावना है। राज्य सरकार की कनिष्ठ अनुदेशक विज्ञप्ति 11 मार्च 2024 जारी की गई है। इस विज्ञप्ति में अध्ययनरत छात्रों को आवेदन पत्र भरने की अनुमति प्रदान की गई है।
परन्तु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में फिटर, इलैक्ट्रीशियन, रेफ्री एंड एसी, मैकेनिकल डीजल ट्रेड की अलग परीक्षा तारीख जारी कर दी गई है जिसके कारण कई छात्र जारी विज्ञप्ति में दिए गए निर्देश अनुसार आवेदन पत्र भरकर भी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अधीनस्थ बोर्ड द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। ज्ञापन के जरिए इस वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षण छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए होने वाली अधीनस्थ बोर्ड की परीक्षा तारीख को अक्टूबर महीने तक आगे बढ़ाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कुशाल प्रजापत, मोनु प्रजापत, जसंवत परमार सहित एवीबीपी समर्थित कई विद्यार्थी मौजूद थे।