नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता को लेकर अजमेर कलेक्ट्रेट पर ABVP का प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार को एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से कलेक्ट्रेट पर नीट यूजी परीक्षा -2024 में धांधलियों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसूराम डूकिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के अलावा नीट से जुड़े छात्र-छात्राएं नारेबाजी करते हुए तेज गर्मी और धूप के बावजूद कलक्ट्रेट पहुंच कर जमकर रोष प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे तथा तख्तियां थाम रखी थी। सभी प्रदर्शन करने वाले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने नीट एग्जाम में हुई गड़बड़ीयों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने आए छात्र नेताओं की गाड़ी भी पुलिस उठा ले गई जिससे पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया।

एमडीएस विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शनिवार को

अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती (एमडीएस) विश्वविद्यालय का 11 वां दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र भी शामिल होंगे।विश्वविद्यालय के सत्यार्थ सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह
में राज्यपाल मिश्र विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल एवं डिग्रियों का वितरण करेंगे। वे एक कुलाधिपति पदक, 45 स्वर्ण पदक, 165 पीएचडी उपाधि प्रदान करेंगे तथा डिग्रियों को वितरण के लिए जारी किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दीक्षांत भाषण देंगे। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं तकनीकी उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ प्रेमचंद बैरवा तथा जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुरेश सिंह रावत विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कुलपति प्रो अनिल शुक्ला के मार्गदर्शन में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।