अजमेर : स्कूली छात्रा से रेप के मामले में ABVP का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा से रेप एवं ब्लैकमेल कांड पर गुरुवार को शहर के युवाओं ने छात्र नेताओं के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय छात्र नेता आशूराम डूकिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने कलक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी। सभी ने विरोध स्वरूप मानव शृंखला बनाई और नारेबाजी की।


युवा रैली में शामिल युवाओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़ने, फिर तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर दूर छोड़ दिया। बाद में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर ब्लैकमेल कांड पर रोष प्रकट करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिये जाने की मांग की।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने मीडिया से कहा कि मामले में दो आरोपियों को शुरू में एक बाल अपचारी के साथ गिरफ्तार कर लिया था। बाद में अन्य चार को भी गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता की सहेली से भी पूछताछ चल रही है। उन्होंने इस मामले को वर्ष 1992 के बहुचर्चित छायाचित्र ब्लैकमेल कांड से जोड़कर देखने को अनुचित बताया। उन्होंने कहा पुलिस मुस्तैदी से अपना काम कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।