जोधपुर जिले में विद्युत विभाग का तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) रिश्वत लेते अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को जोधपुर जिले के केतूकला कार्यालय सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग सेखाला डिस्कॉम में तकनीशियन प्रथम (लाईनमेन) खेम चंद को एक मामले में 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके बिजली कनेक्शन पर खेमचन्द द्वारा एक लाख रूपए की शीट फाड़ने का भय दिखाकर 15 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे है।

मेहरड़ा इस पर शिकायत का सत्यापन किया जाकर ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी खेमचन्द को परिवादी से 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से तीन हजार रूपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है।