सांचौर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त के 9 ठिकानों पर एसीबी के छापे

जालोर/जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यवाहक आयुक्त के 9 ठिकानों पर छापे मारे।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं सांचौर नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त योगेश आचार्य ने खुद के और परिजनों के नाम से अवैध तरीके से आय से अधिक परिसम्पत्ति अर्जित की है।

उन्होंने बताया कि इस पर जोधपुर ग्रामीण की खुफिया शाखा के जरिए शिकायत का गुप्त रूप से सत्यापन कराने के बाद ब्यूरो की जयपुर में विशेष अनुसंधान इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद ब्यूरो के विभिन्न दलों ने सुबह योगेश आचार्य के सांचौर, सुमेरपर, पाली, जोधपुर और जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों की तलाशी ली।

डाॅ मेहरड़ा ने बताया कि तलाशी में 22 लाख रुपए से अधिक नकद, सात आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों के दस्तावेज, चार लक्जरी वाहन, 40 से अधिक महंगी ब्रांडेड घड़ियां, एक गोल्ड प्लेटेड मोबाइल फोन, एवं सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। एक बैंक लॉकर और कई बैंक खातों का भी पता चला है। अब तक की तलाशी में मिली परिसम्पत्तियां उनकी आय से अधिक आंकी गई हैं। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।

स्वायत्त शासन विभाग में निजी सचिव के 4 ठिकानों पर एसीबी के छापे