जयपुर में आरटीओ अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति पर एसीबी की कार्रवाई

जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर में एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज करते हुए परिवहन विभाग (आरटीओ) अधिकारी सुरेंद्र सिंह चौहान के छह ठिकानों दबिश देकर जांच की कार्रवाई की।

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को कुछ दिनों पूर्व आरोपी अधिकारी चौहान के ख़िलाफ़ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिली थी। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और फिर बुधवार को दबिश देकर सर्च की कार्रवाई शुरू की गई।

उन्होंने कहा कि चौहान के जयपुर स्थित आवास की तलाशी में पांच आवासीय. व्यावसायिक भूखंडो के दस्तावेज (जिनमें मालपुरा टोंक में करीब 48 लाख रूपए कीमत की आठ बीघा कृषि भूमि, अम्बाबाडी शॉपिंग सेंटर में पांच मंजिला व्यावसायिक परिसर प्रमुख है।) करीब छह लाख रूपये के मूल्य के के 30 किसान विकास पत्र, एफडीआर लगभग 5.50 लाख रूपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण एवं वाहन मिले हैं। सिरोही में भी एक फ्लैट है जहां सर्च चल रही है।

इसके अतिरिक्त एक बैंक लॉकर एवं 9 बैंक खाते तथा विदेश यात्राओं से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी सुरेन्द्रसिंह चौहान द्वारा करोडों रूपए की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पितियां अर्जित करने का अनुमान है जो वैद्य आय से अनुपातिक रूप से कहीं अधिक है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी हैं।

सिरोही से हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार Rto इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह चौहान के सिरोही हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर भी सिरोही  टीम ने सर्च किया। बुधवार सुबह की गई सर्च में एसीबी टीम को क्या मिला इसकी जानकारी साझा नहीं कि गई है।

दरअसल सुरेंद्र सिंह चौहान सिरोही में पोस्टेड बताए जा रहे हैं। सिरोही में पोस्टेड अधिकांश rto घरो से दूर रहने के कारण सामूहिक रूप से मकान किराए पर लेकर उसमें रहते हैं। जिस मकान पर एसीबी की सर्च हुई वो किराए का मकान था।