किशनगढ़ सब्जी मंडी में पशु मांस फेंकने का आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में बुधवार को सब्जी मंडी में पशु मांस फेंकने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद मांस फेंकने का आरोपी किशनगढ़ गांधीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला सेवानिवृत्त कार्मिक 70 वर्षीय बिंदु खां है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस से कहा कि ईद पर जो कुर्बानी दी थी, उसका मांस था और वह गलती से गिर गया। मांस गिरने से वह घबरा गया और वहां से चला गया।

विश्नोई ने सभी से संयम बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। आरोपी से पूछताछ से की जा रही है। मांस गिरा अथवा फेंका गया, इसकी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है।

बहरहाल, किशनगढ़ में शान्ति बहाल है किन्तु क्षेत्र में पुलिस तैनात है। उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी बाजार में मांस मिलने को लेकर हिन्दू संगठनों एवं आम नागरिकों में तीखी प्रतिक्रिया के बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी।

किशनगढ़ में असामाजिक तत्वों ने सब्जी मंडी क्षेत्र में फेंका गौ मांस, तनाव व्याप्त

केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले, सब्जीमंडी में मांस फेंकने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण