अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में महिला टीचर के साथ दुष्कर्म के आरोपी युवक की ज़हरीला पदार्थ खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अवध भान भदौरिया ने रविवार को बताया कि नौगांवा सादात थाना क्षेत्र निवासी मृतक फैसल (27) के ख़िलाफ़ महिला टीचर के साथ दुष्कर्म करने का मामला अदालत में विचाराधीन है।
शनिवार को पीड़िता ने थाने में तहरीर दी थी जिसमें आरोपी के खिलाफ कालेज में घुसकर तमंचा तानकर बलात्कार का मुक़दमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 19 अप्रैल को पूरी घटना कालेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता को फैसल इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। मृतक के ख़िलाफ़ पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए फैसल आए दिन पीड़िता पर लगातार दबाव बनाता था।
ताज़ा मामले में पीड़िता की शिकायत पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी फैसल के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मुकदमा शनिवार को दर्ज़ किया था। इसी दौरान दुष्कर्म आरोपी फैसल ने शनिवार को ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ती देख उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसने आज़ दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।