जयपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में दो दिन पहले घटे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके नेताओं ने जो आचरण किया, वो अनावश्यक, अप्रत्याशित, अवांछित और अनपेक्षित है जो किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता तथा भारत में जब लोकतंत्र 75 वर्ष का हो गया है तब इस तरह का कृत्य अक्षम्य है।
शेखावत शनिवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही। शुक्रवार सुबह अजमेर रोड पर भांकरोटा में गैस टैंकर हादसे पर उन्होंने गहरा दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दर्दनाक, दु:खद और कभी न भुलाने वाली है जो पीड़ित हैं, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, भगवान उनके दुःखों को दूर करें। उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ करें। जो लोग चले गए हैं, उनके परिजनों को धीरज प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसा हादसा दोबारा ना हो, इसके लिए जो भी कदम उठाए जाने हैं, उन सब कदमों पर काम कर रहे हैं।
अगले महीने से प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ मेले को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा मानवों का एकत्रीकरण होगा। ऐसा अनुमान है कि 45 दिन के महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे। चीन और भारत को छोड़कर इतनी आबादी दुनिया के किसी देश में नहीं है, जितने लोगों का एकत्रीकरण मेले में होगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर उत्तरप्रदेश और केन्द्र सरकार दोनों मिलकर काम कर रही हैं। देश-विदेश से आने वाले लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का अनुभव करें, इसके लिए हम सब काम कर रहे हैं।
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘पधारो म्हारे देश भारत’ शिखर सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए शेखावत ने कहा कि देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘अमृतकाल’ के विजन के तहत हमें एक से अनेक बनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की आवश्यकता है। उन्होंने ‘क्लीन एयर एंड ब्लू स्काईज’ अभियान की सराहना की, जिसके तहत 50 हजार फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।