जयपुर/रांची। झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर का राजस्थान हाईकोर्ट तबादला किया गया है। जस्टिस एस चंद्रशेखर ने तबादले के लिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए उनका तबादला राजस्थान हाईकोर्ट कर दिया है।
चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के 28 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस एस चंद्रशेखर को झारखंड उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। इसके बाद ओड़िशा हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ बीआर सारंगी को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाए जाने के सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जज और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने अपना स्थानांतरण किसी अन्य हाईकोर्ट में करने का आग्रह किया था। जिसके बाद 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर को राजस्थान हाईकोर्ट भेजने का फैसला लिया गया।