अजमेर। अजमेर जिला क्रिकेट संघ में एडहॉक कमेटी बना दी गई है। रजिस्ट्रार संस्थाएं अजमेर ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
विवेकानन्द क्लब के गोविन्द स्वरूप उपाध्याय को एडहॉक कमेटी का संयोजक बनाया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में मिलेनियम क्लब के अनीश मोयल, डीबीएन क्लब के गजेन्द्र शर्मा, रूजपूताना क्लब के प्रणय प्रताप सिंह और विक्रांत क्लब के लोकेश कुमार शर्मा शामिल हैं।
एडहॉक कमेटी का कार्यकाल अधिकतम तीन माह का होगा। इस दौरान तदर्थ समिति जिला संघ की सदस्यता, राजस्थान उच्च न्यायालय और अपीलीय अधिकारी के आदेशानुसार राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट के तहत तीन माह के भीतर जिला संघ के चुनाव कराएगी।