सबगुरु न्यूज-सिरोही। रेवदर के कांग्रेस विधायक बडे आहत हैं। आहत इस बात से कि रेवदर विधानसभा में हुए सरकारी कार्यक्रम में उन्हें बुलाया नहीं गया। यही नहीं कार्यक्रम के शिलापट्ट में उनका नाम तक नहीं लिखा गया। इस बात की शिकायत उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को लिखे पत्र में की की है। इस पत्र को सिरोही के पूर्व विधायक संमय लोढा ने अपने एक्स हेंडल से मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, सिरोही कलेक्टर को टैग करके दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
मोतीराम कोली ने इस पत्र में बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के रेवदर उपखण्ड मुख्यालय पर में 16 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा एक विकास कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम की उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया व न ही शिलान्यास पट्टिका में नाम लिखा गया। इसमें उन्होंने लिखा कि प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रित नहीं करना से न केवल राजस्थान विधानसभा के सदस्य की पदीय गरिमा को ठेस पहुंची है। बल्कि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के समय समय पर जारी आदेशों का उल्लंघन किया गया है।
उन्होने बताया कि इससे पहले राजकीय चिकित्सालय रेवदर में 23.दिसम्बर 2024 को आयोजित एडवांस लाईफ सपोर्ट एम्बुलेन्स का उद्घाटन कार्यक्रम में भी इसी प्रकार का कृत्य किया गया था। उस कार्यक्रम की भी क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उन्हें जानकारी नहीं दी गई थी। ऐसा गैर-जिम्मेदाराना कृत्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। पत्र में कोली ने अनुरोधि किया है कि इस तरह कीं लापरवाही करने वाले प्रशासनिक अधिकारी पर कार्यवाही की जावें और यह भी सुनिश्चित किया जायें कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो।