काले कोट वालों के आक्रोश के सामने बौनी नजर आई खाकी
अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखोटिया की मौत से वकील आक्रोशित
अजमेर। तीर्थनगरी पुष्कर के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया के हमले में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत से समूचे अधिवक्ता वर्ग में आक्रोश व्याप्त हो गया। अजमेर शहर, ब्यावर, पुष्कर, नसीराबाद समेत कई कस्बों में बंद रखा गया।
अजमेर शहर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला। मदार गेट, केसरगंज, दरगाह बाजार, वैशाली नगर, आदर्श नगर, स्टेशन रोड पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। व्यापारिक महासंघ का समर्थन मिलने से अधिकांश कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे इसके बावजूद कुछ जगह वकीलों और दुकानदारों तथा पुलिस के बीच तकरार भी हुई। दरगाह बाजार में दुकान खुली रहने पर बंद समर्थकों ने हंगामा कर दिया। वकील दिनभर समूहों में निकलकर बंद को सफल बनाने में जुटे रहे। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मय जाप्ते के वकीलों को समझाइश करते नजर आए।
बंद को सफल बनाने में जुटे वकीलों ने डंडे लेकर शहर में जुलूस निकाले तथा जो भी दुकान खुली मिली उसमें तोडफोड की। पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में एक ब्रांडेड शोरूम को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी तरह वैशाली नगर में एक सैलून में काम करने वाले की बुरी तरह पिटाई कर डाली। चौपाटी के सामने तो पुलिस और वकीलों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। हालात नाजुक होते देख कलेक्टर लोकबंधु तथा पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे पुलिस और वकीलों के बीच विवाद बढने से टाला। दीगर बात यह है कि इस बार बंद के आहवान में महिला वकील भी अपने साथियों के साथ घूमकर प्रदर्शन करते हुए नारे लगाती रहीं।
नसीराबाद में शांतिपूर्ण रहा बंद
नसीराबाद। बार एसोसिएशन के आहवान पर नसीराबाद बंद पूरी तरह सफल रहा। नगर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे, केवल मेडिकल शॉप खुले थे। वकील सुबह से ही बार अध्यक्ष सुखदेव चाौधरी के नेतृत्व में बाजार तथा मुख्य मार्गों पर बंद कराते नजर आए।
हमले में घायल पुष्कर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखोटिया के निधन से आक्रोशित वकीलों ने बंद का आहवान किया था। बंद के दौरान सदर बाजार, सुभाष गंज, अनाज मंडी, सायर ओली बाजार, पलसानिया रोड, सिंधी बाजार, मोची बाजार समेत गली मोहल्लों तक बंद का असर रहा।
बंद के साथ ही वकीलों ने एकत्र आकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किए जाने की मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। बंद के मद्देनजर पुलिस भी मोर्चा संभाले रही। सिटी थाना प्रभारी हुकम गिरी मय जाप्ते के गश्त लगाते हुए हालात पर नजर गडाए रहे।
पुष्कर में वकीलों ने निकाली रैली
पुष्कर में अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखोटिया पर हुए हमले के बाद उनके निधन से नगरवासियों व वकील समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है। बार एसोसिएशन के आहवान पर शनिवार को बंद के आयोजन को व्यापारी वर्ग, आमजन और विभिन्न संगठनों का व्यापक समर्थन मिला। मेडिकल स्टोर संचालकों ने भी सुबह दो घंटे स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। सुबह कोर्ट परिसर में वकील जमा हुए तथा बार अध्यक्ष कुलदीप पाराशर के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से बंद को सफल बनाने के लिए मुख्य बाजार से रैली भी निकाली। दिनभर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बंद के कारण बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पडा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटा रहा।
अब आगे क्या, महापड़ाव की तैयारी
बंद के बाद अपराहन बाद सेशन कोर्ट के समक्ष बने अस्थाई मंच से जिला बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत व सचव दीपक गुप्ता व उपाध्यक्ष गगन वर्मा ने वकीलों के आंदोलन में सहयोगी रहने वाले व्यापारी, टेम्पो, टैक्सी, ई रिक्शा, सिटी बस चालक व संचालकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वकीलों की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला बार प्रदेश के सभी अधिवक्ता संगठनों को पत्र भेजकर इस घटना की सूचना देंगे और अजमेर में वकीलों की महापडाव आयोजित करने के लिए रायशुमारी कर सभी की सहमति से उसे मूर्तरूप दिया जाएगा।
दो मुख्य आरोपियों समेत 8 पुलिस रिमांड पर
वरिष्ठ धवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के सभी 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इनमें से तीन आरोपी जेल में हैं तथा दो मुख्य आरोपी समेत सभी 8 आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह राठौड ने बताया कि वकील जाखोटिया पर हमला करने के दो मुख्य आरोपी शक्ति सिंह रावत व हेमराज मेघवाल समेत सभी 11 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। इनमें से पहले दिन पकडे गए 3 आरोपियों को जेल भिजवा दया, जबकि 8 आरोपी रिमांड पर हैं। अधिवक्ता की मौत के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर नए सिरे से जांच की जा रही है।
सीएम से मिले पुष्कर विधायक एवं मंत्री रावत
पुष्कर के वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की हत्या के मामले में स्थानीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात त्वरित कार्रवाई की अपील की। मंत्री रावत ने आग्रह किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाकर जाखेटिया परिवार को न्याय दिलाया जाए।
रावत ने बताया कि 2 मार्च को दिवंगत जाखेटिया के साथ कुछ युवकों ने डीजे बजाने से रोकने के कारण मारपीट की थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। लंबी चिकित्सा प्रक्रिया के बाद जाखेटिया का निधन हो गया। इस घातक घटना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की अपील की।
रावत ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए भी बहुत कष्टकारी है। इसलिए सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए आरोपी युवकों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया को तेज गति प्रदान की जाए, पीड़ित परिवार की मांगों पर शीघ्र संवेदना पूर्वक निर्णय कर अधिकाधिक सहायता प्रदान कराई जाए।