काबुल। अफगान विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत पक्तिका पर बमबारी को लेकर काबुल में पाकिस्तान के प्रभारी डी’एफ़ेयर को तलब किया है।
इससे पहले बुधवार को तालिबान के नेतृत्व वाली (आतंकवाद के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के तहत) अफगान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा था कि पक्तिका पर पाकिस्तानी वायु सेना के हमले में 46 लोग मारे गए थे।
मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कड़े विरोध के संकेत के रूप में मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजनयिक को हालिया हवाई हमलों की निंदा करते हुए एक नोट सौंपा।
बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना इस्लामिक अमीरात के लिए लाल रेखा है, जिसमें कहा गया है कि इस तरह की लापरवाह कार्रवाइयों के गंभीर और दूरगामी परिणाम होंगे।
पाकिस्तान द्वारा मंगलवार रात को किए गए हमलों में कथित तौर पर पाकिस्तान के वजीरिस्तान क्षेत्र के तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) इस्लामी समूह के लड़ाकों को निशाना बनाया गया, जो अफगानिस्तान भाग गए थे। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि हमलों में कई आतंकवादी मारे गए और टीटीपी के चार परिचालन ठिकाने नष्ट हो गए।
अफ़ग़ान अधिकारी वज़ीरिस्तानी शरणार्थियों को जनजातीय क्षेत्रों के सामान्य नागरिक मानते हैं जिन्हें पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के सैन्य अभियानों के कारण अपने घरों से भागना पड़ा है।