जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारनेे के मामले में जेल में बंद नरेश मीणा को लेकर 25 फरवरी को होने वाला आंदोलन मांगों पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आश्वासन के बाद बुधवार को स्थगित कर दिया गया।
नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा ने आंदोलन स्थगित करने के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से सकारात्मक बातचीत एवं उनकी मांगे आगामी 30 मार्च तक पूरी करने के आश्वासन के बाद आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया गया हैं।
कल्याण सिंह मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त करने के बाद उन्हें विश्वास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में समरावता में जो नुकसान हुआ उसका मुआवजा शीघ्र देने सहित कई मांगों का जिक्र हुआ और हम लोग मुख्यमंत्री के आश्वासन से पूरी तरह संतुष्ट हैं, इसलिए 25 फरवरी को करने जा रहे आंदोलन को स्थगित करने निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च तक आश्वासन मिला हैं और तब तक मांगे पूरी कर दी जाएगी। अगर इस दौरान उनकी मांगे नहीं मानी गई तो फिर आंदोलन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 13 नवंबर को देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद इस मामले में नरेश मीणा जेल में हैं और उसके परिवार एवं समर्थक उसकी रिहाई सहित कई मांगों को लेकर 25 फरवरी को बड़ा आंदोलन करने वाले थे।