जयपुर। राजस्थान में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय के पुलिस दल ने बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर ठग दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन ने बुधवार को बताया कि पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह एवं उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने मंगलवार को 25 हजार रुपए के इनामी दीपक मीणा को गुरुग्राम में पकड़ा।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में दीपक कुमार मीणा, मनराज कीर और हंसराज कीर के खिलाफ भारतीय खाद्य निगम और भारतीय डाक विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 10 लाख 70 हजार रुपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया था।
दिनेश ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद मनराज कीर और हंसराज कीर को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि दीपक कुमार मीणा फरार हो गया। उसकी कई शहरों में तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। लम्बी जांच के बाद मुखबिर से उसके गुरुग्राम में आने की सूचना मिली तो पुलिस दल ने जाल बिछाकर उसे दबोंच लिया।