जयपुर। राजस्थान में जयपुर के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में नवलपुरा गांव में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपये कीमत का ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल, सवा लाख रूपए की नकदी, तीन वाहन एवं चोरी में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए हैं।
एजीटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि नवलपुरा गांव में स्थित गोदाम पर ड्राइवर से सांठ गांठ कर टैंकरों से केमिकल चोरी किये जाने की सूचना पर टीम गठित कर आसूचना संकलन के लिए भेजी गई। टीम ने दो दिन लगातार गोदाम की रैकी की। इस दौरान करीब 25-26 टैंकर गोदाम में आते-जाते दिखाई दिए। सूचना की पुष्टि होने के बाद थाना पुलिस के सहयोग से गोदाम में दबिश दी गई।
नवलपुर गांव में दिल्ली अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर स्थित यह गोदाम सीएनजी एवं पेट्रोल पंप के बीच स्थित है। टैंकरों से अत्यंत ज्वलनशील केमिकल निकालने के दौरान थोड़ी सी चूक से बड़ी जन-धन हानि होने की प्रबल संभावना है।
दबिश के समय गुजरात नंबर के एक टैंकर से बूस्टर मोटर पंप के द्वारा पाइप से ड्रमों में केमिकल निकाला जा रहा था। मौके से गोदाम के संचालक कृष्ण कुमार (39) और कर्मचारी गजेंद्र सिंह (45) एवं उगमा राम (32) निवासी थाना रामसर जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। टैंकर चालक और कृष्ण कुमार का पार्टनर वैशाली नगर जयपुर निवासी मनोज सोनी भाग गए।