अजमेर में शहीद दिवस पर अहिंसा मार्च का आयोजन

अजमेर। शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। इसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर शहीदों को याद किया गया।

शहीद दिवस 23 मार्च के अवसर पर शांति एवं अहिंसा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा अहिंसा मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च पुरानी चौपाटी से आरंभ हुआ। इसको कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त कलेक्टर राजेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी शिवाक्षी खांडल, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, सहायक निदेशक भागचंद मंडरावलिया तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शहाबुद्दीन ने रवाना किया।

यह मार्च बजरंगगढ़ स्थित विजय स्मारक तक आयोजित हुआ। इसमें द्वितीय राज बीएन एनसीसी, 2 राज इंजीनियर एनसीसी, एनएसएस, राजकीय सावित्री विद्यालय, जवाहर स्कूल, क्रिशचनगंज बालिका विद्यालय, तथा सुंदर विलास बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि देश को आजाद कराने में प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र के व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने त्याग और बलिदान दिया। उसके परिणाम स्वरूप आजादी मिली। उस समय अंग्रेजों से लोहा लेते हुए भारत माता के अनगिनत सपूत शहीद हो गए। इन शहीदों को हमें हमेशा याद करना चाहिए। उनके द्वारा किए गए त्याग के कारण आज देश सशक्त है। हमें टीम भारत के रूप में आपस में मिलकर कार्य करना चाहिए। इसी से देश आगे बढ़ेगा।

इस दौरान संगीतमय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें सर्वधर्म मैत्री संघ के द्वारा हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, जैन एवं बौद्ध प्रार्थनाएं की गई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक श्री शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि आज का दिन देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वालों को याद करने का दिन है।

ब्रह्मकुमारी की आशा बहन ने कहा कि भारतीय संस्कृति बचपन से समाज एवं देश के लिए समर्पण करने वालों को याद रखने का संस्कार देती है। डॉ. शारदा देवड़ा तथा श्री दिनेश्वर के दल ने देशभक्ति गीत एवं भजन प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर उमेश शर्मा, हेमराज खारोलिया, चेतन पंवार, राजीव कच्छावा, राहुल पंवार, जितेंद्र चौधरी, हरी प्रसाद जाटव, सूबेदार मोहिंदर सिंह, हवलदार बलराम, संजय अत्यालकर, शिंगाडे वीके, प्रकाश जैन, मोहम्मद अली बोरा, फादर कॉसमॉस, ज्योतियाराज, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।