पाली/अजमेर। रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों की मांग व सुविधा के मद्देनजर अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद रेलसेवा का आज से सोमेसर स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया है। पाली सांसद पीपी चौधरी, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत व अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति मे सोमेसर स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत सहित मंडल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद चौधरी ने कहा कि सोमेसर स्टेशन पर इस गाड़ी के ठहराव की मांग लंबे समय से की जा रही थी जोकि आज पूरी हुई है। सोमेसर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के और भी कई कार्य किए जाएंगे। सोमेसर स्टेशन को स्टेशनों के पुनर्विकास की अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है।
अब प्रतिदिन गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा सोमेसर स्टेशन पर 17.10 बजे आएगी एवं 17.12 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19032, योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस का सोमेसर स्टेशन पर 8.16 बजे आगमन एवं 08.18 बजे प्रस्थान होगा। उपरोक्त रेलसेवा का ठहराव छह माह के लिए दिया जा रहा है, जिसे समीक्षा पश्चात् बढाया भी जा सकता है।