सबगुरु न्यूज – सिरोही। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी रित्विक मकवाना ने कहा कि कांग्रेस देश की जनता के मुद्दों के लिए हमेशा लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी। कांग्रेस का इतिहास देश के गौरव की बड़ी गाथा लिखता है और वर्तमान में सत्ता में काबिज हुई भाजपा उस गौरव को मिटाने पर तूली है। वे सिरोही जिला मुख्यालय पर सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के जिला संगठन, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों एवं कांग्रेसजनों की संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी रित्विक मकवाना ने कहा कि ब्लॉक और मंडल के साथ-साथ कांग्रेस बूथ स्तर तक प्रबुद्धजनों को साथ लेकर टीम तैयार करें, संगठन के ढांचे को मजबूत करें। जिससे राज्य और देश के की सत्ता पर आसीन भाजपा सरकार के शासन में दुखी हो रहे लोगों को राहत दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ सके।
पूर्व विधायक एवं राजस्थान सरकार के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि इस भाजपा के राज में इस सवा साल में जो सिरोही जिले की दुर्गति हुई हैं उसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। सिरोही जिले के लोगों का सपना था कि सिरोही जिले में मेडिकल कॉलेज बने, अशोक गहलोत की सरकार में प्रयास कर सिरोही में मेडिकल कॉलेज बनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भजन मंडली सरकार मेडिकल कॉलेज को बर्बाद कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज में सभी पद रिक्त पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में 17 प्रोफेसर के पद थे उसमें से 16 पद खाली पड़े हैं, एसोसिएट प्रोफेसर के 29 में से 27 पद रिक्त, असिस्टेंट प्रोफेसर के 44 में से 37 पद रिक्त पद पड़े हुए हैं। सीनियर रेजिडेंट के 71 में से 69 पद खाली पड़े हैं। मेडिकल कॉलेज सिरोही में 162 शैक्षणिक पदों में से 149 पद खाली पड़े हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कैसी पढ़ाई हो रही हैं और कैसा इलाज हो रहा हैं। भाजपा को सरकार बच्चों का भविष्य खराब कर रही हैं। राजस्थान की छटा खराब कर रही हैं। लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मन में कमजोरी नहीं लानी है, कार्यकर्ताओं को मजबूत होकर आने वाले समय में लड़ाई को मजबूत करना है।
लोढ़ा ने रेवदर विधायक मोतीराम कोली के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि यह बछड़ा दूध पीने नहीं गया है, अब यह बछड़ा सांड बन चुका है, अब यह भाजपा का सफाया करके रहेगा।
लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश की जनता को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में हर वो सुख सुविधा देने की योजनाएं लाई जो जनता का हक था, जिसका प्रदेश की जनता को लाभ मिला। वर्तमान सरकार के 15 महीने के कार्यकाल में इनकी एक भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिनका यह खुले मंच पर बखान कर सके।
रेवदर विधायक मोतीराम कोली ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य को सरकार नहीं प्रशासन चला रहा है, सरकार की प्रबंधन नीति विफल है। सरकार के मंत्री और विधायक अपना दुखड़ा मीडिया और आम जनता के सामने हर समय कहते रहे हैं लेकिन प्रदेश का मुखिया अपनी पार्टी के विधायक को का दुखड़ा मिटाने में असफल रहा है, ऐसे में राज्य की जनता का भविष्य खतरे में है।
बैठक को आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की पर्ची सरकार हर निर्णय से पहले दिल्ली आलाकमान की तरफ नजरे गढ़ाए बैठी है, राज्य की सरकार को केंद्र पर आश्रित कर दिया है।
बैठक को जिला संगठन प्रभारी अंजना मेघवाल, आबू पिंडवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी लीलाराम गरासिया, पूर्व जिला प्रमुख अनाराम बोराणा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की मौजूदा सरकार के ऐसे हालात बने हुए हैं कि उनकी पार्टी के मंत्री, नेता, पदाधिकारी सड़कों पर बैठकर उनके शासन में अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे है, ऐसी दुर्दशा पूर्व की किसी भी सरकार के समय नहीं रही। जिले में ऐसे हालात बने हुए हैं कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों का भाजपा के लोग काम पूरा नहीं करवा पाए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हो या चिकित्सा के क्षेत्र में जिले के और प्रदेश के लोग दर-दर भटक रहे हैं।
जिलाध्यक्ष आनंद जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी दिनों की संगठन की रणनीति की जानकारी दी।मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस संगठन सह प्रभारी रित्विक मकवाना के सिरोही पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी रित्विक मकवाना ने ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह रोहुआ, रामसिंह सिसोदिया, अचलसिंह बालिया, रताराम देवासी, रतनलाल माली, गणेश बंजारा, नगर अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति, नरगिस कायमखानी, हनवंतसिंह मेड़तिया, सुरेश रावल से संगठनात्मक सुधार और आगामी रणनीति की जानकारी ली।
इस अवसर पर पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, गंगाबेन गरासिया, पीसीसी सचिव ललित बोरीवाल, राजेंद्र सांखला, lअश्विन गर्ग, हरीश चौधरी, सुभाष चौधरी, भवानी सिंह भटाणा, हर्षुल अग्रवाल, हमीद कुरेशी, हेमलता शर्मा, भूराराम कोली, छगनलाल सोलंकी, केपी सिंह डबानी, राजेश गहलोत, पुनीत अग्रवाल, प्रकाशराज मीणा, पुष्पेंद्र सिंह देवड़ा, दलपतसिंह नागानी, नारायणसिंह भाटी, सलीम पठान, पुखराज गहलोत, तखतसिंह भेरूगढ़ कानाराम मेघवाल, दशरथ नरूका, रसीद ख़ान, इब्राहिम ख़ान, मगसिंह, मदन जोशी, उत्तम चौधरी, ललिता गरासिया, पूजा राणा, देवीदान चारण, खंगारराम मेघवाल, मुकेश जोशी, सुरताराम देवासी, लखमाराम कोली, रमेश चौधरी, अजीत चौधरी, असगर खान, अमराराम मेघवाल, कांतिलाल कोली समेत सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।