हैदराबाद। एयरलाइन एयर इंडिया ने बुधवार को एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों की ओर से संचालित घरेलू उड़ानों में वाई-फाई इंटरनेट की शुरुआत करने की घोषणा की।
एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अब यात्रियों को उड़ान के दौरान निशुल्क इंटरनेट का उपयोग करने का मौका मिलेगा, जिससे वे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरणों के माध्यम से इंटरनेट पर ब्राउज़िंग, ईमेल भेजने, और अन्य ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा एयरबस ए350, बोइंग 787-9 और चुनिंदा एयरबस ए321 नियो विमानों की ओर से संचालित होने वाली घरेलू उड़ानों में की गई है।
एयर इंडिया के मुख्य ग्राहक अनुभव अधिकारी राजेश डोगरा ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे मेहमान वेब से जुड़ने के विकल्प की सराहना करेंगे और इन विमानों में एयर इंडिया के नए अनुभव का आनंद लेंगे।
घरेलू मार्गों पर वाई-फ़ाई की तैनाती एयरबस ए350, चुनिंदा एयरबस ए321 नियो और न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर सहित अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की सेवा करने वाले बोइंग बी787-9 विमानों की ओर से संचालित अंतरराष्ट्रीय सेवाओं पर चल रहे पायलट कार्यक्रम के बाद की गई है।
यह सेवा एयर इंडिया के सभी प्रमुख घरेलू मार्गों पर उपलब्ध होगी और इसके जरिए यात्रियों को एक बेहतर और आधुनिक उड़ान अनुभव प्रदान किया जाएगा। कंपनी ने इसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है, ताकि वे लंबी उड़ानों में भी अपनी कामकाजी गतिविधियों को जारी रख सकें या मनोरंजन के लिए इंटरनेट का उपयोग कर सकें। एयर इंडिया ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।