अजमेर। राजस्थान के अजमेर में अजयमेरू टैक्सी यूनियन की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में विशाल प्रदर्शन किया गया तथा कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपनी समस्या निदान की मांग की गई।
यूनियन अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान ने बताया कि अजमेर पर्यटन क्षेत्र है। हम पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों को बेहतर टैक्सी सुविधा देना चाहते हैं लेकिन हमें प्रशासन तथा पुलिस का सहयोग नहीं मिलता है। आज हमने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में पटेल मैदान से जिला कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि यूनियन की प्रमुख मांगों में चुनाव तथा वीवीआईपी दौरे के दौरान के बकाया भुगतान करवाने, टैक्सी स्टैंड निर्धारित करने, पुष्कर मेले में वाहनों अनुचित अधिग्रहण के अलावा अवैध तौर पर तारागढ़ की ओर जाने वाले टैम्पो पर लगाम लगाने की मांग है। साथ ही रूट परमिट तथा सिटी परमिट वाली टैक्सियों को यातायात पुलिस तंग करना बंद करे।
उन्होंने कहा कि आज तो सामान्य रैली के साथ प्रदर्शन किया है लेकिन यदि प्रशासन ने हमारी मांग पर विचार कर राहत प्रदान नहीं की बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।