अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो आज ने अजमेर जिले की अरांई तहसील के गागुन्दा पटवारी सरदार सिंह को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत दी कि उसका राजस्व रेकॉर्ड में नाम के शुद्धीकरण के नाम पर गागुन्दा पटवारी तीन हजार की रिश्वत मांग रहा है। प्राप्त शिकायत का सत्यापन करने के बाद ब्यूरो ने सत्यापन कराया तो पटवारी ने सत्यापन के दौरान ही एक हजार रुपए ले लिए।
ब्यूरो टीम ने आज ट्रैप की कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया तो पटवार भवन गागुन्दा से दो हजार की रिश्वत राशि के साथ पटवारी सरदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो उपाधीक्षक राकेश वर्मा की अगुवाई में कार्यवाही को अंजाम दिया। ब्यूरो आरोपी पटवारी के कार्यालय और घर की तलाशी में जुटा है।