अजमेर : ट्रक से गुजरात ले जाई जा रही 594 अवैध देशी शराब जब्त

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की भिनाय थानापुलिस ने आज अहम कार्यवाही करते हुए राजस्थान निर्मित 594 अवैध देशी शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

थानाधिकारी नाहरसिंह ने बताया कि कोटपुतली से गुजरात की ओर जा रहे ट्रक में रखे कपड़ों की आड मे शराब परिवहन की सूचना पर वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की पेटियां बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि पेटियों को गिनने पर कुल 594 पेटियां निकली , जिन्हें गुजरात ले जाया जा रहा था। बरामद शराब की कुल कीमत 20 लाख रूपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार चेड़वाल , निवासी चिमनपुरा, थाना पणियाला, जयपुर ग्रामीण है। पुलिस ने अवैध शराब, वाहन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया है।

44 किलोग्राम गांजा बरामद, एक अरेस्ट

अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने 44 किलो 430 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अभिषेक अंदासु ने बताया कि सांसी बस्ती रामगंज निवासी चांदू उर्फ चांद (44) मोटर साइकिल पर कट्टों में अवैध मादक पदार्थ ले जा रहा था कि पुलिस को देखते ही झाडिय़ों की ओर भाग गया।

पुलिस ने एक अन्य की मदद से चांद को पकड़ने में सफल रहने के साथ उसकी मोटरसाइकिल एवं गांजे से भरे कट्टों को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया।