राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग, थाने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से शहर कोतवाली थाना पुलिस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्र विरोधी बयानों को लेकर शिकायत देते हुये प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

अजमेर में आज भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश कुमार खिंची के नेतृत्व में अनेक भाजपाई थाना सदर कोतवाली पहुंचे, जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर राष्ट्र के विरुद्ध दिये गये बयान एवं विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने की चेष्टा के साथ संविधान प्रदत्त आरक्षण को हटाने की बात कहकर समाज को आपस में लड़ाने के प्रयास कर देश में अस्थिरता उत्पन्न करने का प्रयास किया। ऐसा आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर अमेरिका में राष्ट्र विरोधी बयान पर कार्यवाही की मांग की गई।

शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि गांधी का बयान हमारे देश में धर्म, भाषा, जाति के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है और देश विरोधी कृत्य है। उन्होंने देश में समाज को भड़काने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि गांधी ने अमर्यादित एवं अप्रासंगिक टिप्पणी कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है, जो भारतीय न्याय संहिता की श्रेणी में अपराध के रूप में परिभाषित है। गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचने वालों में पूर्व उपमहापौर सम्पत सांखला, मीडिया सह प्रभारी रचित कछावा, पार्षद सुभाष जाटव के अलावा एसी मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।