अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में बनास नदी में नाव पलटने से डूबे युवकों में से दो के शव मंगलवार को बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को नापाखेडा गांव के पांच युवक नाव में बैठकर बनास नदी में नहाने गए। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगडने से नाव पलट गई। घटना में दो युवक तैरकर किनारे पहुंच गए जबकि तीन लापता हो गए थे।
घटना के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया जो शाम को अंधेरा होने से बंद कर दिया था। मंगलवार सुबह पुन अभियान शुरू किया।
इसी दौरान कालूराम मीणा एवं संदीप मीणा का शव मिल गया जिसे टीम ने बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान तहसीलदार भगवती वैष्णव एवं थाना प्रभारी बनवारीलाल सहित अन्य आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।