अजमेर कलक्टर लोक बन्धु ने टिकावड़ा ग्राम पंचायत में की रात्रि चौपाल

अजमेर। उपखंड क्षेत्र किशनगढ़ की टिकावड़ा ग्राम पंचायत में कलक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया।

उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कलक्टर लोक बन्धु ने टिकावड़ा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में पानी, बिजली, राजस्व एवं भुगतान संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उन्होंने बताया कि कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाने के लिए कार्य करें। जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कार्य पूर्ण करने के साथ ही खोदी गई सड़कों एवं टूटी हुई नालियों की मरम्मत आगामी एक माह में की जाएगी। ग्राम पंचायत टिकावड़ा के राजस्व ग्राम भंवाड़ा, रघुनाथपुरा एवं खेड़ा को जल जीवन मिशन के माध्यम से तत्काल लाभान्वित करें।

उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल में प्राप्त 28 परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुना गया। इनका नियमानुसार निस्तारण कर राहत प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों के कारण होने वाले प्रदूषण की जांच प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा की जाएगी। श्मशान का उपयोग होने वाली भूमि का नियमानुसार श्मशान के लिए आवंटन किया जाएगा। इसी प्रकार घुमन्तू- अर्ध घुमन्तू परिवारों को पट्टे दिए जाएं। पेंशन से वंचितों का सर्वे किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सुभाष चन्द्र लखारा, पंचायत समिति सदस्य लाड कंवर मेहता, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, अतिरिक्त विकास अधिकारी शक्ति सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच बोदूराम, शैतान जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।