कांग्रेस ने मतदाताओं का जताया आभार, रामचंद्र चौधरी की जीत का दावा

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं का मतदान करने पर आभार व्यक्त किया है।

कांग्रेसी नेताओं ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भावी युवा पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य, लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को मत एवं समर्थन दिया है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी भारी मतों से विजय होंगे।

बतादेंकि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने अपनी पत्नी मूली देवी के साथ मसूदा विधानसभा क्षेत्र के देवास ग्राम में मतदान केंद्र पर मतदान किया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल, पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, द्रौपदी कोली, कमल बाकोलिया, सौरभ बजाड, शिवकुमार बंसल, जयशंकर चौधरी ने अजमेर शहर में कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में बूथ मैनेजमेंट कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।