अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर विपक्ष के सांसदों के निलंबन पर विरोध दर्ज कराया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में विरोध रैली डाक बंगले से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।
जैन ने मीडिया से कहा कि विपक्ष को कुचलने की कड़ी में संसद की गरिमा गिराने का काम किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में सांसदों का निलंबन संसद के इतिहास में आज तक नहीं हुआ।
उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान से छेड़छाड़ कर मनमानी की जा रही है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। जैन ने केन्द्र सरकार से मांग की कि उसे संसद में घुसपैठ के मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
इस अवसर पर निवर्तमान देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र राठौड, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, उत्तर विधानसभा प्रत्याक्षी महेन्द्र सिंह रलावता, डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी, प्रदेश सचिव रशमि हिंगोरानी, प्रताप यादव, पार्षद श्याम प्रजापति, हामिदा बानो, शैलेश गुप्ता, अशोक बिनदल, विपिन बैसील, अंकुर त्यागी, आरिफ हुसैन, पार्षद मनीष सेठी, चन्नद्रशेखर बालोटीया, आरिफ खान, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा, एडवोकेट विवेक पाराशर, कैलाश कोमल, कमल वर्मा, सोना धनवानी समेत बडी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।
सांसदों के निलंबन के विरोध में राजस्थान में कांग्रेस का प्रदर्शन