अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में कांग्रेस की ओर से मंगलवार को अम्बेडकर सम्मान मार्च आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की के बीच राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय के मेन गेट पर ही चस्पा कर दिया गया।
अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से अम्बेडकर सम्मान मार्च का आयोजन इण्डिया मोटर सर्किल से किया गया, जिसका नेतृत्व शहर अध्यक्ष विजय जैन ने किया। अम्बेडकर सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया तथा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंचे।
यहां पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कांग्रेसियों का प्रवेश रोक दिया। इस पर पुलिस से नौकझौक हुई। कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरेबान पकड़ धकेला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर पुलिस को चुनौती दी और एक बैरिकेडिंग को गिरा दिया।
एकबारगी अफरातफरी मची लेकिन जब पुलिस ने कलेक्टर परिसर में प्रवेश नहीं दिया तो कांग्रेसजनों राष्ट्रपति के ज्ञापन को मेन गेट पर ही चिपका दिया जिसे हाथों हाथ ही सरकारी बंदे द्वारा उतार लिया गया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि अम्बेडकर सम्मान मार्च के जरिये कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है, जिसमें केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा संसद में बाबासाहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर के लिये की गई टिप्पणी की घोर भर्त्सना की गयी है और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की है। इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में राष्ट्रपति से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है।
उन्होंने बताया कि अभी तक तो संविधान ही खतरे में था, अब तो संविधान निर्माता को भी अपमानित किया जा रहा है। जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। मार्च में सभी स्थानीय कांग्रेस नेता और अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।