अजमेर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अजमेर की सदस्य जयश्री शर्मा ने दिनांक 1 मार्च से 3 मार्च तक राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ पंजाब में आयोजित राष्ट्र स्तरीय उपभोक्ता कार्यशाला में भाग लेकर उपभोक्ता संरक्षण पर अपना व्याख्यान देकर उपभोक्ताओं को शीघ्र न्याय मिल सके इस संबंध पर अपने विचार रखे।
शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यशाला में उपभोक्ताओं के अधिकारों से जुड़े क़ानूनो से सम्बंधित मामलों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा राजस्थान से एक मात्र सदस्य के रूप में जयश्री शर्मा का चयन किया गया। उन्होंने उपभोक्ता के सशक्तीकरण पर अपना व्याख्यान देकर उपभोक्ताओं को शीघ्र और सुलभ न्याय मिल सके इसके लिए अपनी रिपोर्ट भी केंद्र सरकार और संबंधित विभाग को सबमिट की।
तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के चेयरमैन जस्टिस एपी शाही, झारखंड उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस बसंत कुमार गोस्वामी, राज्य उपभोक्ता आयोग के चंडीगढ़ के अध्यक्ष जस्टिस राजशेखर अत्री, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी असम के कुलपति केवीएस शरमा पंजाब राज्य आयोग के अध्यक्ष जस्टिस परमजीत सिंह धालीवाल, राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला के कुलपति जयशंकर सिंह, रजिस्ट्रार डॉक्टर इनवित वालिया ने संबोधित किया।
इस कार्यक्रम राजस्थान,पंजाब सहित देशभर के अन्य प्रांतों के अध्यक्षों एवं चुनिंदा सदस्यों ने भी भाग लिया।