अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह के निजामगेट पर विवादास्पद भड़काऊ नारे लगाने के बहुचर्चित मामले में न्यायालय ने मंगलवार को सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
अतिरिक्त जिला न्यायालय संख्या-4 की न्यायाधीश रितु मीणा ने गौहर चिश्ती, नाजिम सिद्दीकी, फखर जमाली, रियाज हसन, मोईन खान और नासिर खान को आरोप सिद्ध नहीं होने पर बरी करने के आदेश दिए। इस मामले में एक अन्य आरोपी अहसानुल्लाह अब तक फरार है।
मामले के अनुसार दरगाह थाना पुलिस में दो साल पहले दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारे लगाने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
चाेर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
अजमेर जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इन चोरों ने किशनगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से 15 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपियों में नंदकिशोर बावरी (20), जीतू खटीक (27) और मोटर साइकिलों की खरीद करने वाला किशनसिंह (18) शामिल हैं।
बॉयलर फटने से दो श्रमिक घायल
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कारखाने में बायलर फटने से दो श्रमिक घायल हो गए। झड़वासा गांव में पेठा बनाने वाले कारखाने में अचानक तेज धमाके साथ बायलर फट गया। इससे टीनशेड धराशायी हो गया, वहीं कारखानों की दीवारों में भी दरारें आ गई। पुलिस के अनुसार इससे दो मजदूर कालीचरण (35) अर्जुन (25) घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए नसीराबाद चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां वे उपराचाराधीन हैं।