अजमेर डेयरी का सरस दूध रविवार से 2 रूपए प्रति लीटर महंगा

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड 11 अगस्त से सरस दुग्ध की दर 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ाने जा रही है।

अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि दूध की दरें नहीं बढ़ने से डेयरी को 2 करोड़ रूपए से ज्यादा का नुकसान प्रतिमाह हो रहा था। राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की मंजूरी के बाद अजमेर डेयरी ने भी 2 रूपए प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है और नए मूल्य रविवार से प्रभावी होंगे। उन्होंने बताया कि अजमेर डेयरी से पहले अनेकों डेयरी यथा अमूल व मदर डेयरी दूध की दरें बढ़ा चुके हैं। जयपुर डेयरी में दरें बढ़ा दी गई है।

चौधरी ने उपभोक्ताओं को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि आगामी एक साल तक दूध के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दूध की आवक बम्पर होने पर दीपावली के आसपास दूध की दर कम भी की जा सकती है।

चौधरी ने जिले के दुग्ध उत्पादकों से अजमेर डेयरी में दूध देने की अपील करते हुए उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि वे अजमेर डेयरी का गुणवत्ता पूर्ण सरस दूध ही इस्तेमाल करें।